0

रघुवर बने दूल्हा सारा मैहर बना बाराती: 10 दिवसीय श्री सीताराम विवाहोत्सव शुरू, नगर भ्रमण में हुआ भव्य स्वागत – Maihar News

मां शारदा की नगरी मैहर में रघुवर दूल्हा बने और सारा मैहर बाराती बन गया। दरअसल, शुक्रवार को 10 दिवसीय श्री सीताराम विवाहोत्सव की शुरुआत के साथ नगर भ्रमण पर प्रभु श्रीराम की बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बड़ा अखाड़ा के महंत सीता वल्लभ शरण जू महाराज

.

उज्जैन का भरमार, हाथी-घोड़ा पालकी रहे आकर्षण का केंद्र

प्रभु श्रीराम की बारात में जहां उज्जैन के भरमार ने लोगों को लुभाया, वहीं हाथी-घोड़ा पालकी आकर्षण का केंद्र रही। बारात में बुंदेलखंड की लिल्लील घोड़ी के करतब के साथ पुष्प वर्षा जारी रही। जगह-जगह आतिशबाजी भी हुई।

बग्घी में विराजे थे संत महात्मा

रघुवर की बारात में नगर के लोगों के साथ संत महात्मा भी पधारे थे। फूलों से सजी बग्घियों में संत महात्मा सवार रहे। नगर में बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ।

27 साल से लगातार हाे रहा उत्सव

बड़े अखाड़े ने 27 वर्ष पहले श्रीसीताराम विवाहोत्सव का आयोजन शुरू किया था। समय के साथ इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी 2 किलोमीटर लंबी बारात की गवाह मैहर की जनता बनी। बारात बड़ा अखाड़ा से शुरू होकर मैहर किला, पुरानी बस्ती, घंटाघर चौक, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए देवी जी रोड पर पुनः बड़े अखाड़े में समाप्त हुई। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नपा अध्यक्ष गीता सोनी , नितिन ताम्रकार, धर्मेश घई, मां शारदा देवी मंदिर के पुजारी दीपक महाराज के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बारात का जगह जगह स्वागत किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fraghuvar-becomes-the-groom-and-sara-mehar-becomes-the-baraati-134078177.html
#रघवर #बन #दलह #सर #महर #बन #बरत #दवसय #शर #सतरम #ववहतसव #शर #नगर #भरमण #म #हआ #भवय #सवगत #Maihar #News