0

रघु राम ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अनुभव को बताया खास: बोले- कोई रोक-टोक नहीं थी, सालों बाद खुलकर बोलने का मौका मिला

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद अभी भी जारी है। कुछ हफ्ते पहले समय ने शो के सभी एपिसोड हटा दिए थे। इससे पहले ‘रोडीज’ फेम रघुराम इस शो में पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। अब उन्होंने अपने अनुभव को लेकर एक किस्सा शेयर किया है।

सालों बाद खुलकर बोलने का मौका मिला – रघुराम

यूट्यूब चैनल जीप्लस से बातचीत में रघु ने कहा, ‘मैं हास्य कलाकार नहीं हूं, लेकिन पहले ‘एआईबी रोस्ट’ में शामिल हो चुका हूं। अब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का भी हिस्सा बना।’

रघु ने बताया, ‘लेटेंट का अनुभव मेरे लिए बिल्कुल अलग था। माहौल पूरी तरह खुला था। कोई रोक-टोक नहीं थी। कोई डर नहीं था। जो मन में आया, वही बोल दिया। ऐसा लगा जैसे सालों बाद खुलकर बोलने का मौका मिला हो। वहां कोई किसी को गंभीरता से नहीं ले रहा था। सब बस मजे कर रहे थे।’

टीचर ने कहामुझे लेटेंट में आपका काम पसंद आया

रघु ने आगे कहा, ‘हाल ही में मैं अपने बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिए गया था। वहां की एक टीचर ने जाते-जाते मुझसे कहा, ‘मुझे लेटेंट में आपका काम बहुत पसंद आया।’ उस वक्त मेरे दिमाग में बस एक ही सवाल आया – ‘इन्होंने ये शो क्यों देखा?’

उन्होंने आगे कहा, ‘सच कहूं तो यह मेरे लिए अच्छा अनुभव था। भले ही कुछ लोग इससे बुरा मान गए होंगे।’

जहां को किसी को गंभीरता से ले, वहां आजादी होती है

रघु ने 2014 में हुए ‘एआईबी रोस्ट’ को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘वहां भी हर कोई एक-दूसरे पर तंज कस रहा था। लेकिन कोई इसे दिल पर नहीं ले रहा था। जहां कोई किसी की बात गंभीरता से न ले, वहां माहौल हल्का रहता है। वहां पूरी आजादी महसूस होती है।’

विवाद क्यों बढ़ा?

अब तक ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। रघु राम ने भी गुरुवार (13 फरवरी) को अपना बयान दर्ज कराया।

विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया के एक वीडियो पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद यूट्यूब ने वह एपिसोड हटा दिया। फिर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रघ #रम #न #इडयज #गट #लटट #अनभव #क #बतय #खस #बल #कई #रकटक #नह #थ #सल #बद #खलकर #बलन #क #मक #मल
2025-02-15 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fraghu-ram-calls-indias-got-latent-experience-special-134473938.html