0

रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर ने सुसाइड किया: गोवा में किराए के मकान में रहते थे; 2023 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केपी चौधरी तेलुगु फिल्मों के प्रोड्यूसर थे।

रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली (तेलुगु) के प्रोड्यूसर केपी चौधरी सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने फंदे से लटककर सुसाइड किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वे नॉर्थ गोवा में एक किराए के मकान में रहते थे। वहीं पर उनकी डेड बॉडी मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2023 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे केपी चौधरी का पूरा नाम कृष्णा प्रसाद चौधरी है। 2023 में वे ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए थे। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। हालांकि, इसके बाद ही उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था। वे नई लाइफ शुरुआत करने की उम्मीद में गोवा शिफ्ट हुए थे। वे गोवा में 6-7 महीने से रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि केपी चौधरी के दोस्त ने आज सुबह उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। तब दोस्त ने मकान मालिक से संपर्क किया। मकान मालिक जब देखने पहुंचा तो वहां केपी चौधरी की लाश फंदे से लटकी मिली।

केपी चौधरी सिर्फ 44 साल के थे।

केपी चौधरी सिर्फ 44 साल के थे।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था केपी चौधरी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने पुणे के एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कबाली का प्रोडक्शन किया।

कबाली ने 650 करोड़ कमाए थे रजनीकांत की फिल्म कबाली 22 जुलाई, 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की मूल भाषा तमिल थी। इसके तेलुगु वर्जन को केपी चौधरी ने प्रोड्यूस किया था।

————————— यह खबर भी पढ़ें..

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ी:सिंगर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#रजनकत #क #फलम #कबल #क #परडयसर #न #ससइड #कय #गव #म #करए #क #मकन #म #रहत #थ #म #डरगस #कस #म #गरफतर #हए #थ
2025-02-03 14:42:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fproducer-of-rajinikanths-film-kabali-committed-suicide-134408518.html