0

रणजीत हनुमान मंदिर से निकला बाबा का रथ: रात में सैकड़ों युवाओं ने हाथों से खिंचा, ढोल टीम के सदस्यों ने भी दी प्रस्तुति – Indore News

रणजीत हनुमान मंदिर से गुरुवार रात को बाबा का रथ बाहर निकाला। रोड पर सैकड़ों युवाओं ने रस्सी से रथ को खिंचा। वहीं ढोल सदस्यों ने ढोल की शानदार प्रस्तुति दी। आगामी 23 दिसंबर को रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां मंदिर में की

.

ढोल की प्रैक्टिस करते हुए निकले सदस्य।

मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि गुरुवार रात को मंदिर परिसर से बाबा का रथ बाहर निकाला गया। रथ को सैकड़ों युवाओं ने खिंचा। मंदिर परिसर से कुक्कुट भवन तक रथ ले जाया गया। जिसके बाद उसे वापस मंदिर परिसर में लाया गया। रथ में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है, यह देखने के लिए रथ को बाहर निकाला गया था।

इस दौरान मंदिर परिसर में रोजाना ढोल की प्रैक्टिस कर रहे युवाओं की टीम भी रथ के साथ चली। प्रभात फेरी में भी यह टीम रथ के साथ चलेगी। रोजाना यहां सैकड़ों युवा शाम के समय प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान युवाओं की टीम के साथ ही भक्त मंडल के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर और रोड पर आकर्षक लाइटिंग, वंदनवार के साथ ही सुंदर सजावट की गई है।

#रणजत #हनमन #मदर #स #नकल #बब #क #रथ #रत #म #सकड़ #यवओ #न #हथ #स #खच #ढल #टम #क #सदसय #न #भ #द #परसतत #Indore #News
#रणजत #हनमन #मदर #स #नकल #बब #क #रथ #रत #म #सकड़ #यवओ #न #हथ #स #खच #ढल #टम #क #सदसय #न #भ #द #परसतत #Indore #News

Source link