0

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- पहले दिन मुंबई का स्कोर 278/8: तनुष कोटियान 85 रन पर नाबाद, शम्स मुलानी 91 रन बनाकर आउट

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- पहले दिन मुंबई का स्कोर 278/8: तनुष कोटियान 85 रन पर नाबाद, शम्स मुलानी 91 रन बनाकर आउट

कोलकाता8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शम्स मुलानी ने 104 बॉल की पारी में 7 चौके जमाए।

रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। शनिवार को मुकाबले का पहला दिन रहा। मुंबई ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 278 रन बना लिए। तनुष कोटियान 85 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शम्स मुलानी शतक बनाने से चूक गए।

कप्तान रहाणे ने 31 रन बनाए कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई से शम्स मुलानी ने 178 बॉल पर 91 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 58 बॉल पर 31 रन, शिवम दुबे ने 32 बॉल पर 28 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 5 बॉल पर 2 चौकों के सहारे 9 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। हरियाणा से अंशुल कंबोज ने 3 और सुमित कुमार ने 2 विकेट लिए। अनुज ठकराल और अजित चहल ने 1-1 विकेट लिया।

शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ 8वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की।

शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ 8वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की।

मुंबई ने 113 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट मुंबई की टीम ने 113 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया। यहां शार्दूल ठाकुर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अनुज ठकराल ने बोल्ड किया।

हरियाणा रणजी टीम के खिलाड़ी विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

हरियाणा रणजी टीम के खिलाड़ी विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की रिपोर्ट…

1. जम्मू-कश्मीर vs केरल: एमडी नीधेश ने 5 विकेट लिए पुणे में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 228 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। कन्हैया वाधवान ने 48, लोन नासिर ने 44, साहिल लोटरा ने 35 और यावेर हसन ने 24 रन बनाए। बाकी बैटर्स 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। स्टंप्स तक युद्धवीर सिंह 17 और आकिब नबी 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। केरल से एमडी नीधेश ने 5 विकेट लिए। एन बासिल, बासिल थम्पी और आदित्य सरवटे को 1-1 विकेट मिला।

2. विदर्भ vs तमिलनाडु : करुण नायर ने शतक लगाया नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। करुण नायर सेंचुरी लगाकर नॉटआउट रहे। दानिश मालेवार ने 75, अक्षय वाडकर ने 24 और ध्रुव शोरे ने 26 रन बनाए। हर्ष दुबे 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। तमिलनाडु से विजय शंकर ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद, सोनू यादव, अजित राम और मोहम्मद अली को 1-1 विकेट मिला।

करुण नायर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

करुण नायर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

3. सौराष्ट्र vs गुजरात: चिंतन गाजा ने 4 विकेट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। सौराष्ट्र 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चिराग जानी ने 69 रन बनाए। हार्विक देसाई ने 22, चेतेश्वर पुजारा ने 26, अर्पित वसावडा ने 39 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 22 रन बनाए। बाकी बैटर्स 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

गुजरात से चिंतन गाजा ने 4 विकेट लिए। जयमीत पटेल और सिद्धार्थ देसाई ने 2-2, वहीं अर्जन नागवासवाला और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट मिला। गुजरात ने स्टंप्स तक बगैर नुकसान के 21 रन बना लिए। प्रियांक पांचाल 11 और आर्या देसाई 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#रणज #टरफ #कवरटर #फइनल #पहल #दन #मबई #क #सकर #तनष #कटयन #रन #पर #नबद #शमस #मलन91 #रन #बनकर #आउट