रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल-हरियाणा ने 263/5 का स्कोर बनाया: अंकित कुमार का शतक, मुलानी-कोटियान को 2-2 विकेट; मुंबई 315 रन पर ऑलआउट
कोलकाता5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 136 रन बनाए।
रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन है। हरियाणा ने स्टंप्स तक पहली पारी में 263/5 का स्कोर बना लिए हैं। वे मुंबई के स्कोर से अभी भी 52 रन पीछे हैं। रोहित प्रमोद शर्मा और अनुज ठकराल नाबाद हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई पहली पारी में 315 रन पर ऑलआउट हो गई है। तनुष कोटियान 97 रन पर आउट हुए। शम्स मुलानी ने 178 बॉल पर 91 रन बनाए। हरियाणा से कप्तान अंकित कुमार ने 136 रन बनाए। मुलानी-कोटियान ने 2-2 विकेट लिए।
![मुंबई के आखिरी विकेट की खुशी मनाते हरियाणा के खिलाड़ी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/gjuyjiixeaatlul_1739083719.jpeg)
मुंबई के आखिरी विकेट की खुशी मनाते हरियाणा के खिलाड़ी।
मुंबई ने 37 रन बनाने में आखिरी 2 विकेट गंवाए मुंबई की टीम ने सुबह 278/8 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 2 विकेट गंवा दिए। तनुष कोटियान ने 85 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी। एक दिन पहले शम्स मुलानी (91 रन) भी शतक बनाने से चूक गए।
![शम्स मुलानी 91 रन बनाकर आउट हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/untitled-design-2025-02-08t1421316161739004676_1739083758.jpg)
शम्स मुलानी 91 रन बनाकर आउट हुए।
![शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ 8वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/gjqlfkfauaa-ubs_1739004700.jpeg)
शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ 8वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की।
मुंबई ने 113 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट मुंबई की टीम ने 113 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया। यहां शार्दूल ठाकुर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अनुज ठकराल ने बोल्ड किया।
![हरियाणा रणजी टीम के खिलाड़ी विकेट सेलिब्रेट करते हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/gjpncu5agaa1xoz_1738996589.jpeg)
हरियाणा रणजी टीम के खिलाड़ी विकेट सेलिब्रेट करते हुए।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की रिपोर्ट…
1. जम्मू-कश्मीर vs केरल: जम्मू-कश्मीर 280 रन पर ऑलआउट, केरल 200/9 पुणे में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रविवार को स्टंप्स तक केरल ने 9 विकेट 200 रन बना लिए हैं। जलज सक्सेना ने 67 रन बनाए। सलमान निजार 49 रन पर नाबाद हैं। रोहन कुन्नूमल 1, शॉन रोजर 0 और कप्तान सचिन बॉबी 2 रन पर आउट हुए। तीनों को आकिब नबी ने आउट किया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की टीम पहली पारी में 280 रन पर ऑलआउट हो गई है। कन्हैया वाधवान ने 48, लोन नासिर ने 44, साहिल लोटरा ने 35 और यावेर हसन ने 24 रन बनाए। बाकी बैटर्स 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। केरल से एमडी नीधेश ने 6 विकेट लिए। एन बासिल, बासिल थम्पी और आदित्य सरवटे को 1-1 विकेट मिला।
2. विदर्भ vs तमिलनाडु : विदर्भ पहली पारी में 353 पर ऑलआउट, करुण नायर ने 122 रन बनाए नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने 122 रन की पारी खेली। जबकि हर्ष दुबे ने 69 रन बनाए। तमिलनाडु ने दूसरे दिन 159/6 का स्कोर बनाया है। टीम अभी विदर्भ के स्कोर से 194 रन पीछे हैं।
पहले दिन दानिश मालेवार ने 75, अक्षय वाडकर ने 24 और ध्रुव शोरे ने 26 रन बनाए थे। तमिलनाडु से विजय शंकर और सोनू यादव ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद को 2 विकेट मिले। अजित राम और मोहम्मद अली को 1-1 विकेट मिला।
![करुण नायर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/nair_1739027931.jpeg)
करुण नायर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
3. सौराष्ट्र vs गुजरात: मेजबान ओपनर्स पवेलियन लौटे, स्कोर 79/2 राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। मेजबान टीम ने दूसरे दिन 260/4 का स्कोर बनाकर 44 रन की बढ़त ले ली है। जयमीत पटेल 88 रन पर नाबाद हैं। ओपनर प्रियांक पांचाल 25 और आर्या देसाई 11 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात ने 21/0 से खेलना शुरू किया। प्रियांक पांचाल ने 11 और आर्या देसाई ने 10 रन से पारी को आगे बढ़ाया। एक दिन पहले सौराष्ट्र 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। चिराग जानी ने 69 रन बनाए। हार्विक देसाई ने 22, चेतेश्वर पुजारा ने 26, अर्पित वसावडा ने 39 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 22 रन बनाए।
गुजरात से चिंतन गाजा ने 4 विकेट लिए। जयमीत पटेल और सिद्धार्थ देसाई ने 2-2, वहीं अर्जन नागवासवाला और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट मिला।
————————————–
रणजी ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
पहले दिन मुंबई का स्कोर 278/8; तनुष 85 रन पर नाबाद, शम्स 91 रन बनाकर आउट
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/untitled-design-2025-02-08t1421316161739004676_1739083310.jpg)
रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल के पहले दिन शनिवार को मुंबई ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 278 रन बनाए। तनुष कोटियान 85 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शम्स मुलानी शतक बनाने से चूक गए। पढ़ें पूरी खबर
[full content]
Source link
#रणज #टरफ #कवरटर #फइनलहरयण #न #क #सकर #बनय #अकत #कमर #क #शतक #मलनकटयन #क #वकट #मबई #रन #पर #ऑलआउट