1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रणबीर कपूर के कजिन जहान कपूर इन दिनों वेब सीरीज ब्लैक वारंट को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब तक रणबीर कपूर फिल्मों में नहीं आए थे, उन्हें उनके बारे में पता ही नहीं था।
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में जहान कपूर ने कहा, ‘मैं आपको एक मजेदार कहानी सुनाता हूं। मुझे इस बारे में बहुत शर्म आ रही है। मुझे सच में रणबीर कपूर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जब तक वह फिल्मों में लॉन्च नहीं हुए थे। मुझे चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) के बारे में तो पता था, लेकिन हम एक-दूसरे से बहुत अलग थे। मैं एक छोटे बच्चे की तरह अपनी दुनिया में था। ये उस समय की बात है, जब उसने 2007 में सांवरिया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। मैं तब भी स्कूल में था।’
जहान ने आगे कहा, ‘मैंने एक परिवार की फोटो देखी, जो शायद राखी के समय कजिन के साथ लंच की थी। मैं बहुत छोटा था, बस उनके गोदी में बैठा था। मेरी कजिन पूजा ने यह फोटो कुछ समय पहले मुझे दिखाई थी। हम बहुत दूर रहते थे।’
इसके अलावा करीना कपूर और रणबीर के साथ रिश्तों के बारे में बात करते हुए जहान कहा, ‘सच कहूं तो पहले हम लोग ज्यादा क्लोज नहीं थे। वे इंडस्ट्री में पहले से काम कर रहे थे, जबकि मैं छोटा था। हमारी परवरिश अलग थी। मेरे दादाजी शशि कपूर ने खुद को अलग रखा था, क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी बहुत अहम थी। हमारी फैमिली भी अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखती है।’
कौन हैं जहान कपूर
जहान कपूर शशि कपूर के बड़े बेटे कुणाल कपूर के बेटे हैं। कुणाल ने पिता की राह पर 1972 में सिद्धार्थ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वो जुनून, विजेता, आहिस्ता-आहिस्ता, उत्सव और त्रिकाल जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। 6 फिल्मों में नजर आने के बावजूद जब कुणाल को फेम हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने साल 1985 में इंडस्ट्री छोड़कर एड फिल्म कंपनी शुरू की।
जहान ने 2022 में किया था डेब्यू
सीरीज ब्लैक वॉरंट के जरिए जहान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत की। जबकि इससे पहले 2022 में उन्होंने फिल्म फराज से बॉलीवुड में कदम रखा था।
Source link
#रणबर #कपर #क #नह #जनत #थ #उनक #कजन #जहन #बल #हम #लग #अलगअलग #रहत #थ #जब #व #फलम #म #आए #तब #पत #चल
2025-02-02 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkareena-kapoor-cousin-zahan-kapoor-didnt-have-an-idea-about-ranbir-kapoor-until-he-was-launched-134396323.html