0

रतन ज्योति हॉस्पिटल में कर्मचारी से छेड़छाड़: ऑप्टिकल शॉप के अकाउंट सेक्शन में खड़ी युवती से सिरफिरे ने की हरकत – Gwalior News

ग्वालियर के सेवा नगर रोड स्थित रतन ज्योति हॉस्पिटल में एक 24 वर्षीय कर्मचारी से एक सिरफिरे युवक ने छेड़छाड़ कर दी है। जब महिला ऑप्टिकल शॉप के अकाउंट सेक्शन में खड़ी थी, तभी युवक पीछे से आया और छेड़छाड़ करने लगा।

.

इसी समय वहां अन्य कर्मचारी एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़कर पड़ाव थाना ले गए हैं। सिरफिरा आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला है। वह डिप्रेशन का शिकार है और हाल ही में गुजरात से जॉब छोड़कर वापस ग्वालियर आया था। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

24 वर्षीय युवती फूलबाग-सेवानगर रोड स्थित रजन ज्योति हॉस्पिटल में जॉब करती है। युवती हॉस्पिटल के ऑप्टिकल शॉप अकाउंट डिपार्टमेंट में कर्मचारी है। शनिवार को वह अकाउंट सेक्शन में थी और टेबल पर रखे डॉक्यूमेंट को देखकर अकाउंट बना रही थी। तभी पीछे से एक युवक आया और उसे पकड़ लिया।

महिला कर्मचारी का शोर सुनकर आसपास के अन्य कर्मचारी एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने घटना के बाद वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद पीड़ित कर्मचारी और उसके साथी आरोपी को लेकर पड़ाव थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है।

छेड़छाड़ करने वाला निकला इंजीनियर बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी हरिओम थाटीपुर के सुरेश नगर का निवासी है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और एक साल पहले तक गुजरात में अडाणी ग्रुप की कंपनी में पदस्थ था। अचानक वह डिप्रेशन में चला गया और जॉब छोड़कर वापस आ गया है। जिसका उपचार चल रहा है।

टीआई पड़ाव थाना आलोक सिंह परिहार ने बताया-

महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पड़ताल की जा रही है। जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी इंजीनियर है और अभी डिप्रेशन में चल रहा है। उसका उपचार चलने की भी सूचना मिली है।

QuoteImage

#रतन #जयत #हसपटल #म #करमचर #स #छड़छड़ #ऑपटकल #शप #क #अकउट #सकशन #म #खड़ #यवत #स #सरफर #न #क #हरकत #Gwalior #News
#रतन #जयत #हसपटल #म #करमचर #स #छड़छड़ #ऑपटकल #शप #क #अकउट #सकशन #म #खड़ #यवत #स #सरफर #न #क #हरकत #Gwalior #News

Source link