0

रतलाम अनाज मंडी में गेहूं की बंपर आवक: जगह कम पड़ी, ट्रॉलियां रोड पर खड़ी करवाना पड़ा; दो दिन बाद किसानों का आया नंबर – Ratlam News

मंडी के बाहर महू नीमच रोड पर गेहूं से भरी ट्रॉलियां खड़ी रही।

रतलाम कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। हालात यह है कि दो दिन में किसानों का अपने गेंहूू विक्रय के लिए नंबर आ रहा है। सोमवार दिनभर में मंडी में 1 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर आए गेंहू को नीलामी में शामिल किया।

.

दरअसल, मंडी में शनिवार और रविवार की छुट्टी थी। अनाज मंडी सोमवार सुबह खुलनी दी। इसलिए किसान पहले से ही अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच गए। मंडी में जगह ना होने के कारण मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर आए किसानों को प्रवेश नहीं दिया। सोमवार शाम तक महू रोड स्थित मंडी गेट के बाहर से सालाखेड़ी पुलिस चौकी तक गेंहूू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लाइन लगी रही।

मंडी में गेहूं के अलावा प्याज व लहसुन की भी आवक हो रही है। मंडी के बाहर एक तरफ गेहूं से भरी ट्रॉलियां तो दूसरी तरफ प्याज व लहसुन से भरी ट्रॉलियां व अन्य वाहन खड़े रहे। इस कारण महू रोड पर बार-बार जाम की स्थिति भी बनी।

मंडी के बाहर महू नीमच रोड पर गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लगी लाइन।

दो दिन बाद आया नंबर किसान धर्मेंद्र पाटीदार ने बताया कि शनिवार को मंडी में आया था। सोमवार दोपहर 4 बजे बाद नीलामी का नंबर आया है। खेतलपुर से गेहूं लेकर आए किसान विनय धाकड़ ने बताया कि रविवार दोपहर 4 बजे बाद गेहूं लेकर आया था। मंडी फुल होने के कारण बाहर रोड पर गेहूं से भरी ट्रॉली लेकर बैठे हैं। मंडी में कोई व्यवस्था नहीं है।

किसान नेता राजेश पुरोहित ने बताया कि मंडी के तीन गेट हैं। लेकिन एक ही चालू कर रखा है, जहां से एंट्री हो रही वहां से निकासी भी है। इस कारण समस्या आ रही है। मंडी कर्मचारी मनमर्जी से ट्रैक्टर ट्रॉलियों को प्रवेश दे रहे हैं। किसानों के लिए कोई व्यवस्था मंडी प्रशासन ने की है।

मंडी के बाहर ट्रॉलियों के खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति भी हुई।

मंडी के बाहर ट्रॉलियों के खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति भी हुई।

15 हजार क्विंटल गेहूं की हुई नीलामी सोमवार सुबह से लेकर शाम तक मंडी में 1 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में आए करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की नीलामी हुई है। मंडी में नीलामी का समय आधा घंटा बढ़ा दिया है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नीलामी होगी। दोपहर 1 से 3 लंच टाइम के बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक नीलामी की जा रही है।

मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि दो दिन छुट्‌टी के कारण आवक ज्यादा आई है। जो पहले आता जा रहा है उसे मंडी के अंदर लेते जा रहे हैं। किसान अपने नंबर के लिए पहले से आ जाता है। इस कारण लाइन लगती है। ट्रॉलियों को मंडी के बाहर खड़ा करवाया है। वर्तमान में गेहूं का सीजन है। नीलामी का समय भी बढ़ाया है।

शनिवार को आए किसान का सोमवार दोपहर बाद नीलामी के लिए नंबर आया।

शनिवार को आए किसान का सोमवार दोपहर बाद नीलामी के लिए नंबर आया।

#रतलम #अनज #मड #म #गह #क #बपर #आवक #जगह #कम #पड़ #टरलय #रड #पर #खड़ #करवन #पड़ #द #दन #बद #कसन #क #आय #नबर #Ratlam #News
#रतलम #अनज #मड #म #गह #क #बपर #आवक #जगह #कम #पड़ #टरलय #रड #पर #खड़ #करवन #पड़ #द #दन #बद #कसन #क #आय #नबर #Ratlam #News

Source link