0

रतलाम आए 12 ट्रेनी IAS, IPS: कलेक्टर से मिले, नगर निगम के कार्यों को देखा, जिले में 6 दिन रहेंगे – Ratlam News

राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी फाउंडेशन कोर्स के टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के ट्रेनी अधिकारी ‘फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम’ के तहत सोमवार को रतलाम आए। सभी ट्रेनी अधिकारी 16 नवंबर तक रतलाम जिले में रहेंगे। आज ट्रेनी अधिकारियों ने क

.

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने ट्रेनी अधिकारियों के साथ बैठक की। जिले के संबंध में जानकारी साझा की। कलेक्टर बाथम ने रतलाम जिले की विभिन्न विशेषताओं तथा विविधताओं के बारे में कराया। जिले के उनके भ्रमण में बिंदुवार विभिन्न स्थानों की जानकारी दी।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण रवि गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम का एसटीपी प्लांट देखा

ट्रेनी अधिकारी नगर निगम के कार्यों से भी रुबरू हुए। करमदी स्थित एसटीपी प्लांट का देखा। सीवरेज के पानी को किस प्रकार से ट्रीटेड किया जाता है उसकी जानकारी ली। कालिका माता मंदिर परिसर को भी देखा। नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में समझा। ट्रेनी अधिकारियों का स्वागत प्रभारी आयुक्त करूणेश दण्डोतिया आदि ने किया।

ये अधिकारी आए

ट्रेनी ऑफिसर्स रतलाम जिले में 16 नवंबर तक अध्ययन भ्रमण पर हैं। इनमें 6 आईएएस तथा 5 आईपीएस अधिकारी एवं एक आईडीएएस अधिकारी हैं। आईएएस अधिकारियों में सय्यद आदिल मोहसिन, विपिन दुबे, सचिन राहर, आयुषी प्रधान, सुभांशु कटियार शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में माधव गुप्ता, सिमरन सिंह, कुहू गर्ग, अनिकेत कुलकर्णी एवं अजीत सिंह शामिल है। एक अन्य अधिकारी हर्षवर्धन पांडे आईडीएएस केडर के हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2F12-trainee-ias-ips-came-to-ratlam-133943031.html
#रतलम #आए #टरन #IAS #IPS #कलकटर #स #मल #नगर #नगम #क #करय #क #दख #जल #म #दन #रहग #Ratlam #News