0

रतलाम-इंदौर फोरलेन पर कारों से भरे ट्रॉले में लगी आग: बैंगलौर से हरियाणा जा रहा था; एक घंटे तक ट्रैफिक रोकना पड़ा – Ratlam News

रतलाम-इंदौर फोरलेन पर शनिवार रात 7:30 बजे चलते हुए ट्रॉले के कैबिन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रॉले के पीछे के हिस्से को अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगने के कारण फोरलेन पर करीब आधे से एक घंटे तक ट्रैफिक रोक

.

घटना फोरलेन के घटला ब्रिज के पास हुई। बेंगलुरु से 6-7 कारों को लेकर ट्रॉला हरियाणा के खरखोदा जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर कैबिन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही ड्राइवर रिजवान पिता शमशुद्दीन मेवाती ने तुरंत ट्रॉले के पिछले हिस्से को अलग कर दिया, जिससे डीजल टैंक तक आग नहीं पहुंची और कारों को सुरक्षित बचा लिया गया।

ट्रॉले के कैबिन में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आसपास गेहूं के खेत होने के कारण आग फैलने का खतरा था। यदि आग बढ़ती, तो खेतों तक लपटें पहुंच सकती थीं। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आधे से एक घंटे तक ट्रैफिक को रोका।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि ट्रॉले में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और अब ट्रैफिक को फिर से चालू कर दिया गया है।

#रतलमइदर #फरलन #पर #कर #स #भर #टरल #म #लग #आग #बगलर #स #हरयण #ज #रह #थ #एक #घट #तक #टरफक #रकन #पड़ #Ratlam #News
#रतलमइदर #फरलन #पर #कर #स #भर #टरल #म #लग #आग #बगलर #स #हरयण #ज #रह #थ #एक #घट #तक #टरफक #रकन #पड़ #Ratlam #News

Source link