वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-बड़नगर सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। कार्य के चलते लेवल क्रॉसिंग गेट न.197 राहगीरों के आवागमन के लिए आज मंगलवार से तीन तक बंद रहेगा। इस दौरान लोगों को मार्ग बदलकर जाना पड़ेगा।
.
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया रतलाम मंडल के रतलाम – बड़नगर सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग संख्या 197 (बिलपांक-नौगांवा रोड) का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का आवागमन 26 नवंबर दोपहर 1 बजे से 28 नवंबर शाम 6 बजे तक बंद किया जा रहा है।
राहगीरों को इस दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट न.198, बदनारा रोड़ से होकर आना-जाना करना होगा।
#रतलम #क #रलव #करसग #गट #तन #दन #रहग #बद #सड़क #मरग #स #आनजन #वल #क #आज #स #बदलन #पड़ग #मरग #Ratlam #News
#रतलम #क #रलव #करसग #गट #तन #दन #रहग #बद #सड़क #मरग #स #आनजन #वल #क #आज #स #बदलन #पड़ग #मरग #Ratlam #News
Source link