0

रतलाम-नीमच रेल रूट पर ब्लॉक: दोहरीकरण और सीआरएस निरीक्षण के चलते 6 ट्रेनें प्रभावित, 21 फरवरी तक रहेगा असर – Mandsaur News

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में नीमच-रतलाम खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य और सीआरएस निरीक्षण के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच ब्लॉक लिया है। इस दौरान 19 फरवरी को हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड का सीआरए

.

इस कार्य के चलते कुल 6 ट्रेनें प्रभावित होगी। उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू (69231) और चित्तौड़गढ़-उज्जैन मेमू (69232) 21 फरवरी तक रतलाम स्टेशन तक ही चलेंगी। उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर (59836) और मंदसौर-कोटा पैसेंजर (59834) 18 और 19 फरवरी को नीमच स्टेशन तक ही सीमित रहेंगी।

इसी तरह, 18 फरवरी को कोटा-मंदसौर पैसेंजर (59833) नीमच स्टेशन पर ही समाप्त होगी। 19 फरवरी को मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर (59835) नीमच स्टेशन से ही शुरू होगी।

#रतलमनमच #रल #रट #पर #बलक #दहरकरण #और #सआरएस #नरकषण #क #चलत #टरन #परभवत #फरवर #तक #रहग #असर #Mandsaur #News
#रतलमनमच #रल #रट #पर #बलक #दहरकरण #और #सआरएस #नरकषण #क #चलत #टरन #परभवत #फरवर #तक #रहग #असर #Mandsaur #News

Source link