0

रतलाम पुलिस ने एक महीने में 47 टू-व्हीलर जब्त किए: सभी वाहन चोरी या चोरी के आशंका में पकड़े गए – Ratlam News

रतलाम पुलिस ने पिछले एक महीने में 47 टू-व्हीलर जब्त किए है। यह वाहन चोरी या चोरी के आशंका में जब्त किए गए है। पुलिस ने डीआरपी लाइन में सभी टू-व्हील को एक साथ खड़ा किया। गौरतलब है कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले

.

एसपी अमित कुमार ने बताया अलग-अलग केस में आरोपियों से जब्त वाहन है। इनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

एसपी अमित कुमार के साथ एएसपी राकेश खाखा समेत अन्य अधिकारी।

देखें किस क्षेत्र से कितने टू-व्हीलर जब्त किए गए

  • थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में धारा 303(2) BNS के अंतर्गत 17 एवं थाना बड़ावदा में 1 टू-व्हीलर जब्त की।
  • थाना आलोट व ताल में 1-1 टू-व्हीलर जब्त की।
  • थाना बिलपांक में 10, थाना नामली में 4 टू-व्हीलर जब्त की।
  • थाना जावरा शहर में 2, थाना कालूखेड़ा व रिंगनोद में 1-1 टू-व्हीलर जब्त की।
  • रतलाम शहर अनुभाग के थाना माणकचौक में 1, थाना स्टेशन रोड पर 2, थाना औद्योगिक क्षेत्र में 6 टू-व्हीलर जब्त की।

#रतलम #पलस #न #एक #महन #म #टवहलर #जबत #कए #सभ #वहन #चर #य #चर #क #आशक #म #पकड #गए #Ratlam #News
#रतलम #पलस #न #एक #महन #म #टवहलर #जबत #कए #सभ #वहन #चर #य #चर #क #आशक #म #पकड #गए #Ratlam #News

Source link