0

रतलाम में आज साढ़े 4 घंटे बिजली कटौती: गांधी नगर, शिमला कॉलोनी समेत 13 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित – Ratlam News

रतलाम शहर में मंगलवार को बिजली कंपनी गांधी नगर में मेंटेनेंस करेगी। इस कारण इस फीडर से जुड़े 13 से अधिक क्षेत्रों में साढ़े चार घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।

.

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार फीडर से जुड़े संबंधित क्षेत्र शिमला कॉलोनी, देवरा देवनारायण नगर, रेलवे कॉलोनी, अनमोल नगर, मीराकुटी, चांदमारी, रिटायर्ड कॉलोनी, गांधी नगर, गुजरात मांगलिक हॉल, नूरानी मस्जिद, लक्ष्मणपुरा, मोहन टेलर पीएंडटी कॉलोनी समेत आसपास के आदि क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

#रतलम #म #आज #सढ़ #घट #बजल #कटत #गध #नगर #शमल #कलन #समत #स #अधक #कषतर #हग #परभवत #Ratlam #News
#रतलम #म #आज #सढ़ #घट #बजल #कटत #गध #नगर #शमल #कलन #समत #स #अधक #कषतर #हग #परभवत #Ratlam #News

Source link