रतलाम स्टेशन रोड थाना पर स्थित तीन स्पा सेंटर पर गुरुवार रात पुलिस ने दबिश दी। दबिश मारने वालों में सभी महिला पुलिस अधिकारी शामिल रहीं। अजाक थाना प्रभारी लीलियन मालवीय के नेतृत्व में लाइन से इंस्पेक्टर नीलम चौंगड़, प्रिती कटारे, सूबेदार मोनिका चौहान क
.
महिला पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर की तलाशी ली। रजिस्टर व अन्य दस्तावेज चेक किए। द यूनीक स्पा सेंटर का मैनेजर मौके पर मिला। वहीं मंत्रा व औरा थाई स्पा सेंटर पर तीन महिलाएं मिली, जो कि वहां काम करती हैं। महिलाएं रतलाम की नहीं है। पुलिस ने सभी से पूछताछ की। मौके पर कोई ग्राहक नहीं मिला।
स्पा सेंटर पर जानकारी लेती अजाक टीआई लीलियन मालवीय, नीलम चौंगड़ व अन्य।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी इसे रुटीन चेकिंग बता रहे हैं। जांच अधिकारियों की माने तो कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, स्पा सेंटर के लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज जांचे हैं। आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला।
5 से 25 हजार तक का रेट पुलिस को द यूनीक स्पा सेंटर से मसाज के पैकेज का रेट कार्ड भी मिला है। जिसमें 1800 रुपए से लेकर लेकर 25 हजार रुपए तक की मसाज पैकेज के रेट लिखे हुए हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर पर काम करने वाले मैनेजरों को भी अपने साथ थाने पर लेकर आई।
स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 4 स्पा मसाज सेंटर संचालित होते हैं। उक्त तीन के अलावा फ्रिंगज क्षेत्र में गोल्डन थाई स्पा सेंटर भी है। जांच के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने बीट के पुलिसकर्मियों को भी बुलाया। उन्हें भी कहा कि समय-समय पर चैक किया करो।
समय-समय पर लगातार चेकिंग की जाएगी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला अधिकारियों ने रुटीन चेकिंग की है। स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेज, लाइसेंस आदि की जानकारी ली है। समय-समय पर लगातार चेकिंग की जाएगी।
स्पा सेंटर के रजिस्टर चेक करती पुलिस अधिकारी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fpolice-raid-on-three-spa-centers-in-ratlam-134226260.html
#रतलम #म #तन #सप #सटर #पर #पलस #क #रड #महल #पलस #अधकरय #न #द #दबश #मसज #पकज #म #हजर #रपए #तक #क #रट #Ratlam #News