0

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: 287 मैच में 765 विकेट लिए; भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।

38 साल के अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। ​उन्होंने कहा, आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा,

QuoteImage

जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था। अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। वे कल भारत लौट जाएंगे।

QuoteImage

टेस्ट में 537 विकेट लिए अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।

सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल हैं, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनके बाद कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। अश्विन शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए अश्विन ने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर 53 मैचों में खेले और 150 विकेट लिए। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खिलाफ अश्विन के 50 मैचों में 146 विकेट हैं।

विदेश में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लिए विदेश में अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने कंगारुओं के होम ग्राउंड पर तीनों फॉर्मेंट में कुल 38 मुकाबले खेले और 71 विकेट लिए। इसके अलावा श्रीलंका में 16 मैच में उनके 49 विकेट हैं। भारत में अश्विन के 131 मैचों में 475 विकेट हैं।

टेस्ट रैंकिंग में नंबर-5 गेंदबाज रहकर रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टॉप-5 टेस्ट रैंकिंग में शामिल रहते हुए रिटायरमेंट ले लिया। वह टेस्ट के टॉप गेंदबाजों में नंबर-5 पर काबिज हैं। वहीं ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी वह नंबर-3 पर रहे। वह दोनों ही रैंकिंग में टॉप पर भी रह चुके हैं।

रिटायरमेंट के बाद से ट्रेंड कर रहे अश्विन स्पिनर आर अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेते ही गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। नीचे गूगल ट्रेंड…

सोर्स: गूगल ट्रेंड

————————————–

अश्विन के रिटायरमेंट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अश्विन के रिटायरमेंट पर कोहली का इमोशनल पोस्ट:लिखा- हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारत गेंदबाज हैं। पढ़ें पूरी खबर…

अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी

अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं।

ऐसा भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को अपने चौकाने वाले रिटायरमेंट के फैसले से पहले कहा था। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाला से ये दावा किया है। 14 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले अश्विन के दिमाग में न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद से ही संन्यास लेने का प्लान चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रवचदरन #अशवन #न #इटरनशनल #करकट #स #सनयस #लय #मच #म #वकट #लए #भरत #क #लए #सबस #जयद #वकट #लन #वल #दसर #बलर
[source_link