मृतक रविंद्र देशमुख (फाइल फोटो)
भाजपा नेता रविंद्र देशमुख सुसाइड केस में फरार चल रहे भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रंजीत सिंह की प्रॉपर्टी को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर वह 4 दिसंबर तक पेश नहीं होता
.
थाना सारणी के टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में मृतक के सुसाइड नोट में 10 लोगों के नाम दर्ज थे। इस मामले में एसपी निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) द्वारा अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष 4 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। फरार आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है।
रंजीत सिंह, फरार भाजपा नेता
रंजीत के खिलाफ संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू
आरोपी रंजीत सिंह घटना के बाद से फरार है। वह अपनी उपस्थिति लगातार छुपा रहा है। टीआई देवकरण डेहरिया द्वारा उसकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है। कोर्ट से आरोपी रंजीत सिंह के खिलाफ धारा 84 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को 4 दिसंबर तक पेश होने का निर्देश दिया है। अगर वह तय समय पर उपस्थित नहीं होता है तो न्यायालय के आदेश का उल्लंघन मानते हुए उसकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।
आरोपी पत्रकार की अधिमान्यता रद्द
इस प्रकरण में आरोपी प्रमोद गुप्ता अधिमान्य पत्रकार थे। प्रकरण की गंभीरता और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल ने उनकी अधिमान्यता रद्द कर दी गई है।
#रवनदर #ससइड #कस #क #आरप #रजत #अब #भ #फरर #दसबर #तक #करट #म #पश #नह #हए #त #परपरट #जबत #हग #Betul #News
#रवनदर #ससइड #कस #क #आरप #रजत #अब #भ #फरर #दसबर #तक #करट #म #पश #नह #हए #त #परपरट #जबत #हग #Betul #News
Source link