0

रविवार को लोग घूम सकेंगे: हस्तशिल्प मेले की अवधि एक दिन बढ़ी – Ujjain News

जिला पंचायत द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेले की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं। अब ये मेला 24 नवंबर तक चलेगा। जनता रविवार को भी मेला घूमने का आनंद ले सकेगी। पहले मेले का समापन 23 नवंबर को होने वाला था। कालिदास अकादमी परिसर में हस्तशिल्प मेला 12 से 23

.

उनकी भरपाई कैसे होगी? लिहाजा जिम्मेदारों ने तय किया हैं कि अब मेले का समापन 23 नवंबर को नहीं किया जाएगा। एक दिन की अवधि बढ़ाते हुए मेले को 24 नवंबर तक चालू रखा जाएगा। चूंकि इस दिन रविवार होने से मेले में ज्यादा भीड़ आने से व्यापारियों का कारोबार भी अच्छा होने की उम्मीद है।

जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने बताया हस्तशिल्प मेले की अवधि एक दिन के लिए बढ़ाई हैं। जनता रविवार को भी मेले का आनंद ले सकेगी। इसी दिन शाम को समापन होगा।

पिछले साल 37 लाख रेवेन्यू मिला था, इस बार 47 लाख

हस्तशिल्प मेले में इस बार टीन शेड वाली 237, खुले मैदान वाली 100 और फूड जोन की 35 दुकानें हैं। जिपं के परियोजना अधिकारी अजय भालसे ने बताया इस बार दुकानों के किराए से जिला पंचायत को 47 लाख रुपए का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था, जो पिछले मेले की तुलना में 10 लाख रुपए अधिक है। तब 37 लाख रुपए रेवेन्यू मिला था।

इधर पिछले मेले में व्यापारियों का सवा दो करोड़ का कारोबार हुआ था। इस बार 20 नवंबर तक ये आंकड़ा 1 करोड़ 44 लाख रुपए रहा है। चार दिन के और कारोबार का आंकड़ा जुड़ने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

#रववर #क #लग #घम #सकग #हसतशलप #मल #क #अवध #एक #दन #बढ़ #Ujjain #News
#रववर #क #लग #घम #सकग #हसतशलप #मल #क #अवध #एक #दन #बढ़ #Ujjain #News

Source link