0

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में ये कारनामा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय खिलाड़ी – India TV Hindi

Image Source : AP
रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण में पूरे किए अपने 50 विकेट

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में गेंद से बिल्कुल कमाल देखने को नहीं मिला था, लेकिन जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपना कमाल गेंदबाजी में दिखाया जिसमें वह अब तक इस मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में जडेजा के पास 10 विकेट भी पूरे करने का मौका है। मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन के मुकाबले में रवींद्र जडेजा एक और बड़ा कमाल करने में कामयाब हुए जिसमें वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में अपने 50 विकेट पूरे कर चुके हैं।

अश्विन के बाद जडेजा बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम की दूसरी पारी में जब मैट हेनरी का विकेट हासिल किया तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ अब जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में रविचंद्रन अश्विन के बाद 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जो 2021-23 तक खेली गई थी उसमें 13 मैचों में 47 विकेट हासिल किए थे। पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि विदेशी दौरों पर भी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से काफी अहम भूमिका निभाते हुए दिखे हैं ऐसे में मुंबई टेस्ट में उनके इस प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश होंगे।

भारतीय टीम की नजरें मुंबई टेस्ट में जीत पर

मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की नजरें जीत पर टिकी हुई हैं, लेकिन ये राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली क्योंकि चौथी पारी में वानखेड़े की पिच पर 150 के करीब टारगेट का पीछा करना कठिन होगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच को जीतने के लिए आखिरी पारी में काफी बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के मैदान पर अब तक चौथी पारी में सिर्फ एक बार 150 प्लस रनों का टारगेट कोई टीम चेज करने में कामयाब हो सकी है।

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: भारत में कैसे देख सकेंगे ये वनडे सीरीज, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

फखर जमान के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया बाबर आजम को सपोर्ट, कह दी ये बड़ी बात

Latest Cricket News



Source link
#रवदर #जडज #न #रच #इतहस #WTC #म #य #करनम #करन #वल #बन #गए #दसर #भरतय #खलड #India #Hindi
[source_link