47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में रश्मिका एयरपोर्ट पर नजर आईं, और वहीं उनके पास रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर यह चर्चा हो रही है कि दोनों एक्टर्स न्यू ईयर का साथ में वेलकम करेंगे।
वीडियो में रश्मिका मंदाना ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं, जबकि विजय देवरकोंडा कूल लुक में दिखाई दिए। विजय ने ग्रे कार्गो पैंट्स के साथ ग्रीन जैकेट पहनी हुई है।


सोशल मीडिया पर जैसे ही दोनों का यह वीडियो सामने आया, फैंस ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि यह कपल अब न्यू ईयर का वेकेशन साथ मनाने निकला है।


दरअसल, रूमर्ड कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अक्सर साथ में नजर आते हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ लंच डेट पर देखा गया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

एक तस्वीर में विजय टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। रश्मिका उनके सामने और कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी थीं। वहीं, दूसरे फोटो में रश्मिका अपना फूड इन्जॉय करती नजर आईं।
Source link
#रशमक #मदन #और #वजय #दवरकड #सथ #म #मनएग #नय #सल #एयरपरट #पर #सपट #हए #सटरस #फस #बल #शद #कर #ल #यह #हम #चहत #ह
2024-12-24 13:33:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frashmika-mandanna-and-vijay-deverakonda-to-celebrate-new-year-together-134176515.html