जिले के बहादुरपुर क्षेत्र के खोपरा चक्क गांव में एक आदिवासी की सांप के डसने से मौत हो गई। युवक को रसेल वाइपर प्रजाति के सांप ने काटा था। उसके जांघ पर जहर का सबसे ज्यादा असर था।
.
परिजनों के मुताबिक रामकेश पुत्र राजू रविवार दोपहर को खेत पर घास काटने गया था। बैठकर घास काटने के दौरान युवक की जांघ पर रसैल वाइपर नामक जहरीले सांप ने काट लिया। यह सांप दांत से दंश देता है, लेकिन फुंफकार से शरीर के बड़े हिस्से पर जहर छोड़ देता है।
शरीर काला पड़ गया था
युवक का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. यादव के मुताबिक युवक के शरीर में जगह-जगह खून के थक्के जमे हुए थे और शरीर पूरी तरह से काला पड़ चुका था। युवक का दाएं जांघ से लेकर पैर के पंजे तक का हिस्सा सड़ने लगा था।फिलहाल मृतक के बॉडी से विष का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इलाके में रसेल वाइपर के हमले का यह पहला मामला है। सर्पदंश के मामलों में ज्यादातर करैत या कोबरा के शिकार सामने आए है।
ससुराल में रहता था मृतक
मृतक रामकेश के साले तुलसीराम ने बताया कि मृतक मूलत ग्राम बिनहेटा थाना इंदार जिला शिवपुरी का निवासी था। तुलसीराम की बहन सुनीता से युवक की शादी हुई थी। करीब 6 माह पहले वह ससुराल में ही आकर रहने लगा। मृतक के भाई उसका शव लेकर बिन्हेटा गांव के लिए रवाना हो गए थे।
#रसल #वइपर #सप #क #डसन #स #यवक #क #मत #जघ #म #पड #गए #थ #फड #शरर #ह #गय #थ #नल #Ashoknagar #News
#रसल #वइपर #सप #क #डसन #स #यवक #क #मत #जघ #म #पड #गए #थ #फड #शरर #ह #गय #थ #नल #Ashoknagar #News
Source link