0

रहस्यमय तरीके से लापता हुआ माइक्रोफाइनेंस एजेंट: दमुआ के नीमढाना में वसूली करने गया था, लावारिस हालत में मिली बाइक, 1 लाख की वसूली की थी – Chhindwara News

दमुआ में माइक्रोफाइनेंस का काम कर रहा है युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया जिसके चलते तरह की चर्चाएं सामने आई है। युवक के परिजन रोकर बेहाल हो रहे हैं जबकि पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

.

दमुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक 14 का रहने वाला अजय मालवी उम्र 22 वर्ष स्पंदन फाइनेंस कंपनी में 3 वर्षों से दमुआ में काम कर रहा था ,जो 2 अक्टूबर से लापता हो गया है। मोबाइल है स्विच ऑफ

पुलिस ने बताया कि युवक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है वहीं आसपास उसकी तलाश की जा रही है उसके साथ कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हुई है इसको लेकर पुलिस की टीम काम कर रही है फिलहाल अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

#रहसयमय #तरक #स #लपत #हआ #मइकरफइनस #एजट #दमआ #क #नमढन #म #वसल #करन #गय #थ #लवरस #हलत #म #मल #बइक #लख #क #वसल #क #थ #Chhindwara #News
#रहसयमय #तरक #स #लपत #हआ #मइकरफइनस #एजट #दमआ #क #नमढन #म #वसल #करन #गय #थ #लवरस #हलत #म #मल #बइक #लख #क #वसल #क #थ #Chhindwara #News

Source link