राइजिंग किड्स प्ले स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बच्चों ने न केवल विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, बल्कि कार्यक्रम की एंकरिंग भी संभाली।
.
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद महाकाल की अनूठी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया, जिसमें कश्मीर से लेकर गोवा तक और पंजाब की लोहड़ी का रंगारंग प्रदर्शन शामिल था। ‘हम सब एक हैं’ नाट्य प्रस्तुति के जरिए बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश भी दिया।
स्कूल की प्रिंसिपल रचना पुरी ने बताया कि प्रत्येक प्रस्तुति का चयन बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया। प्रस्तुतियों को देखकर पेरेंट्स के साथ दादा दादी ने भी पुराने दोनों की यादों को ताजा कर लिया। बालिका आयशा की तैयारी एक माह से चल रही थी जिसके लिए खास तौर पर कोरियोग्राफर रखे गए थे। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से उनका परिचय भी कराया।
#रइजग #कडस #पल #सकल #इदर #क #वरषकतसव #बचच #न #डस #क #सथ #ह #पजब #क #भगड #क #द #रगरग #परसतत #एकरग #भ #क #Indore #News
#रइजग #कडस #पल #सकल #इदर #क #वरषकतसव #बचच #न #डस #क #सथ #ह #पजब #क #भगड #क #द #रगरग #परसतत #एकरग #भ #क #Indore #News
Source link