0

राइस मिलर्स के भुगतान की 233 करोड़ की राशि जारी: मंत्री राजपूत की सीएम से चर्चा के बाद फैसला, कैबिनेट की अगली बैठक में आएगा प्रस्ताव – Bhopal News

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर बैठक के दौरान मौजूद मप्र चावल महासंघ के पदाधिकारी।

प्रदेश के राइस मिलर्स को बकाया अपग्रेडेशन राशि का जल्द निराकरण किया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट अनुमोदन कराकरर भुगतान कराने के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आश्वासन के बाद मध्यप्रदेश चावल महासंघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है। प्रदेश के सभी मिलर्स

.

शनिवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर म.प्र. चावल महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। बैठक में मंत्री राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पीएन यादव, म.प्र. चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के अलावा महासंघ के जितेन्द्र मोनू भगत, राकेश भटेरे, सोहन शर्मा, नीतेश गुप्ता, मो. जकारिया खान, कैलाश छदवानी, समीर सचदेवा, विनीत शुक्ला, शंशाक शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी तथा खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम से बात की मंत्री राजपूत ने

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मिलर्स की समस्या को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा की गई। इसमें सीएम को मिलर्स की समस्याओं एवं अपग्रेडेशन राशि को लेकर चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। मुख्यंमत्री से चर्चा के बाद खाद्य मंत्री राजपूत ने मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं मुख्यंमत्री के अपर मुख्य सचिव से भी इस संबंध में चर्चा की तथा मुख्यंमत्री की मंशा से उन्हें अवगत कराते हुए अगली कैबिनेट मीटिंग में मिलर्स की अपग्रेडेशन राशि का प्रस्ताव रखे जाने के निर्देश दिये।

इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रयासों के बाद शाम को म.प्र. चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की और सभी मिलर्स से किसानों के हित में उपार्जन कार्य में जुट जाने का अनुरोध किया।

सरकार ने जारी की 233 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के उपरांत सरकार ने मिलर्स के लिए 233 करोड़ की राशि जारी कर दी गई तथा मिलर्स की बकाया राशि भी जल्द जारी करने का आश्वासन खाद्य मंत्री राजपूत ने दिया है। मिलर्स की समस्याओं को सहृदयता से त्वरित निराकरण करने पर मुख्यंमत्री डॉ. यादव का आभार जताया है। राजपूत ने कहा कि मिलर्स जल्द ही उपार्जन कार्य में जुट जायेंगें।

खाद्य मंत्री के प्रयास एवं मुख्यमंत्री के आश्वासन पर की हड़ताल समाप्त

मिलर्स की हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा के बाद म.प्र. चावल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि हम मिलर्स की अपग्रेडेशन की बकाया राशि को लेकर जो मुख्य मांग थी, उसे खाद्य मंत्री राजपूत के विशेष प्रयासों से जल्द निराकृत करने का आश्वासन मिला है। खाद्य मंत्री से मिलने के बाद हमने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि मिलर्स की अन्य समस्या भी जल्द सुलझ जायेगी।

#रइस #मलरस #क #भगतन #क #करड़ #क #रश #जर #मतर #रजपत #क #सएम #स #चरच #क #बद #फसल #कबनट #क #अगल #बठक #म #आएग #परसतव #Bhopal #News
#रइस #मलरस #क #भगतन #क #करड़ #क #रश #जर #मतर #रजपत #क #सएम #स #चरच #क #बद #फसल #कबनट #क #अगल #बठक #म #आएग #परसतव #Bhopal #News

Source link