0

राऊ-रंगवासा इंडस्ट्रियल एरिया: ड्रेनेज, सड़क की समस्या पर बिफरे उद्योगपति, अफसरों को घेरा – Indore News

शहर के पुराने इंडस्ट्रियल एरिया राऊ-रंगवासा क्षेत्र में गुरुवार को हंगामा हो गया। यहां की पुरानी इंडस्ट्री की समस्या जानने एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के अफसर पहुंचे तो उद्योगपतियों ने समस्या बताई। उनका कहना था कि यहां मूलभूत स

.

वेस्ट वाटर निकालने के लिए ईटीपी एमएसएमई विभाग ने बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक नहीं बना। अस्थायी तौर पर यहां का गंदा पानी टैंकर से कन्फेक्शनरी क्लस्टर तक जाता था, वह भी ठीक से नहीं पहुंचता। इस कारण बड़ी परेशानी है। उद्योगपतियों ने सीवरेज और ड्रेनेज के साथ सड़कों और खाली प्लॉट की गंदगी की समस्या भी बताई।

भूजल दूषित हो रहा, बोरिंग का पानी भी दुर्गंध मार रहा

साईंपाम, कान्हा, शुभम ग्रीन्स सहित एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासी दोपहर में कैट रोड पर करीब एक घंटे तक नारेबाजी प्रदर्शन करते रहे। लोगों ने बताया हमने प्रदूषण विभाग, नगर निगम, राऊ व रंगवासा पंचायत में शिकायतें की लेकिन कोई हल नहीं निकला। अधिकारियों ने रहवासियों को मामले की जांच व पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया सरपंच को बार-बार कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा

हंगामे के दौरान ही पास के किसान भी पहुंचे। उनका कहना था कि इंडस्ट्री का पानी खेत, घरों में आता है, वह नहीं आने देंगे। इस पर उन्हें भी समझाया गया। लोगों ने अधिकारियों को घेरने की कोशिश की और नारेबाजी की। मामले में एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया कि यहां एमपीआईडीसी और डीआईसी दोनों की इंडस्ट्री है।

डीआईसी का एरिया ज्यादा बड़ा है। जो पुराना एरिया है, वहां सीवरेज लाइन, ड्रेनेज, एसटीपी, ईटीपी नहीं बने। दो साल पहले कलेक्टर रहते डॉ. इलैया राजा टी ने यहां का दौरा किया था, तब तय हुआ था कि इसे एमएसएमई फंडिंग करेगा और बनाएगा एमपीआईडीसी। प्रोजेक्ट की डीपीआर बन चुकी है। दो बार टेंडर भी हो चुके। अब तीसरा टेंडर फिर लगा रहे हैं।

#रऊरगवस #इडसटरयल #एरय #डरनज #सड़क #क #समसय #पर #बफर #उदयगपत #अफसर #क #घर #Indore #News
#रऊरगवस #इडसटरयल #एरय #डरनज #सड़क #क #समसय #पर #बफर #उदयगपत #अफसर #क #घर #Indore #News

Source link