हरसूद में राखड़ डंपरों पर कार्रवाई की गई थी।
हरसूद के पास मंगलवार को राखड़ से भरा एक बलकर वाहन पलट गया था। चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई। अगले दिन राखड़ के ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की गई। हरसूद तहसीलदार व एसडीएम ने तौल कराया तो 35 टन क्षमता वाले डंपरों का वजन 58 टन पाया गया। कार्रवाई प्
.
अपर कलेक्टर काशीराम बडौले की कोर्ट ने वाहन मालिक प्रकाश असपालटिग्स एंड टोल हाईवे इंडिया लिमिटेड के विरुद्ध फैसला दिया। कंपनी के 3 डंपरों पर 31-31 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए आदेश दिए कि उक्त राशि को मप्र राजस्व के खाते में जमा करवाकर चालान की रसीद जमा करें। इसके बाद संबंधित थाना हरसूद की अभिरक्षा में खड़े डंपरों को मुक्त कराएं। वाहन का लेडेन वेट 35 टन है। लेकिन तौल कराने पर कुल क्षमता 58 टन से ज्यादा पाई गई।
इधर, ट्रांसपोर्ट कंपनी से सड़क बनवाएंगे कलेक्टर दूसरा मामला संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से राखड़ ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनियों से जुड़ा है। यहां करीब आधा दर्जन ट्रांसपोर्ट कंपनी है, जो राखड़ के परिवहन में लगी है। ये सभी वाहन सिंगाजी मार्ग से होते हुए मूंदी तरफ आते हैं। जहां से सनावद, इंदौर और खंडवा की ओर जाते हैं।
प्लांट के नजदीक ग्राम मोहद में पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण कई सालों से अधूरा पड़ा है। सीमेंट-कांक्रीट से बनने वाली सड़क में करीब 50 लाख रूपए का खर्च आएगा। अधूरी सड़क को लेकर ग्रामीण विरोध जता चुके हैं। सरकार के पास बजट नहीं है। ऐसे में कलेक्टर और जिला प्रशासन ने राखड़ परिवहन करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनियों से बात की। उन्हीं के माध्यम से सड़क बनाई जाएगी। सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fkhandwa-31-thousand-rupees-fine-imposed-on-3-dumpers-of-rubble-134159455.html
#रखड़ #क #डपर #पर #हजर #क #जरमन #ओवरलड #पर #खडव #एडएम #क #एकशन #टरसपरट #कपन #स #सड़क #बनवएग #कलकटर #Khandwa #News