सागर में कैंसर अस्पताल की स्थापना और रानी अवंति बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में विधि संकाय प्रारम्भ करने की मांग लेकर सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन लंबे समय से प्रयासरत थे, जिसके लिए उन्होंने कई बार विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री से आग्रह किया। स
.
विधायक जैन ने बताया कि सागर में कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए भी लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, जिसको लेकर जिले के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ला से भी कई स्तर पर बात हो चुकी थी। मुख्यमंत्री से भी बात हुई। अनेक बार उनके समक्ष यह मांग रखी गई। जिस पर सैद्धांतिक स्वीकृति पूर्व में ही बन गई थी। उसी की परिणति है कि इस बार मुख्यमंत्री ने सागर गौरव दिवस पर सागर को कैंसर अस्पताल की सौगात दी।
इसके लिए भी मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रथम सागर आगमन पर विधायक जैन की मांग पर उन्होंने राजकीय विश्वविद्यालय की सौगात दी थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर के प्रति विशेष स्नेह है।
#रजकय #वव #म #वध #वभग #कसर #असपतल #खलन #सगर #क #लए #उपहर #वधयक #जन #Sagar #News
#रजकय #वव #म #वध #वभग #कसर #असपतल #खलन #सगर #क #लए #उपहर #वधयक #जन #Sagar #News
Source link