0

राजगढ़ केंद्रीय विद्यालय में लगी कार्यशाला: बाल विवाह के दुष्प्रभाव और जलवायु परिवर्तन विषय पर छात्रों को किया जागरूक – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के केंद्रीय स्कूल में शनिवार को छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दो विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं ने छात्रों को न केवल गंभीर समस्याओं को समझने का मौका दिया, बल्कि उनके समाधान मे

.

बाल विवाह- एक सामाजिक कुप्रथा पर हुई चर्चा

प्रथम कार्यशाला में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के साथ बाल विवाह और बाल सगाई के दुष्प्रभाव पर गहन चर्चा हुई। छात्रों को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। उन्होंने इसे खत्म करने के लिए शिक्षा के प्रसार, जागरूकता अभियान और कानून के सख्त क्रियान्वयन जैसे प्रभावी सुझाव दिए।

छात्रों ने बाल विवाह को समाज के लिए घातक मानते हुए इसे जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दिखाई। इस चर्चा ने छात्रों को सामाजिक बदलाव में अपनी जिम्मेदारी समझने का अवसर दिया।

जलवायु परिवर्तन पर हुई दूसरी कार्यशाला

दूसरी कार्यशाला में कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्रों ने जलवायु परिवर्तन के कारणों और प्रभावों पर विचार साझा किए। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।

समाधान के रूप में छात्रों ने वृक्षारोपण, प्लास्टिक के कम उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और जागरूकता फैलाने जैसे सुझाव दिए। चर्चा में यह भी बताया गया कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव न केवल पर्यावरण पर, बल्कि मानव जीवन पर भी गंभीर है।

सकारात्मक परिणाम और प्रेरणा

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इन समस्याओं को अपने स्तर पर कम करने की प्रतिबद्धता जताई। इन कार्यशालाओं ने छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला का आयोजन अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी और केंद्रीय स्कूल प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से किया गया।

#रजगढ #कदरय #वदयलय #म #लग #करयशल #बल #ववह #क #दषपरभव #और #जलवय #परवरतन #वषय #पर #छतर #क #कय #जगरक #rajgarh #News
#रजगढ #कदरय #वदयलय #म #लग #करयशल #बल #ववह #क #दषपरभव #और #जलवय #परवरतन #वषय #पर #छतर #क #कय #जगरक #rajgarh #News

Source link