छतरपुर में गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उसकी झूठी शिकायत कर पुराना केस वापस करने की धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से जांच कर कार्रवाई करने की मा
.
राजगढ़ ग्राम निवासी मोहनलाल पिता शंकरलाल खटीक ने बताया कि वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है। उसने पड़ोसी नोनेलाल कुशवाहा को 8 साल पहले तीन लाख उधर रुपए दिए थे, जिसका चेक बाउंस का केस न्यायालय में लगाया था। इस पर न्यायालय ने आरोपी नोनीलाल को दोषी मानते हुए 1 साल की सजा और 3 लाख का जुर्माना लगाया था।
झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर बना रहे दबाव
उसने आरोप लगाया कि, जेल में बंद नोनीलाल को बाहर निकालने के लिए उसके परिजन राजीनामा बना रहे है। उसके बड़े भाई कल्लू कुशवाहा, जीजा माखनलाल कुशवाहा और संतोष कुशवाहा, और उनकी पत्नी थाने में झूठी शिकायत कर, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बना रहे है। गुरुवार को उसने एसपी को आवेदन देकर जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है।
टीआई बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही मेरे पास आवेदन आएगा, मैं उसे पर जांच कर कार्रवाई करूंगा।
#रजगढ #क #गरमण #न #एसप #स #क #शकयत #बल #कछ #लग #झठ #शकयत #कर #परन #ममल #म #रजनम #क #दबव #बन #रह #Chhatarpur #News
#रजगढ #क #गरमण #न #एसप #स #क #शकयत #बल #कछ #लग #झठ #शकयत #कर #परन #ममल #म #रजनम #क #दबव #बन #रह #Chhatarpur #News
Source link