0

राजगढ़ में जमीन विवाद में मां-बेटी पर हमला: जेठानी और उसके दो बेटों पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के करनवास में रविवार को जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई पीड़ित के भतीजे ने दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को पचोर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार

.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक दोनों को पाइप से पीटने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। मारपीट की घटना करनवास की अंतर बाई यादव (45) और उनकी बेटी अनुराधा (22) के साथ हुई हैं। पीड़ित महिला की दूसरी बेटी रानू ने बताया कि उनका जमीन को लेकर ताऊजी से विवाद चल रहा है।

खेत पर पहुंचकर मारपीट की

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक रविवार को अंतर बाई अपनी दोनों बेटियों के साथ खेत पर सिंचाई के लिए गई थीं। इसी दौरान जेठानी भगवती बाई अपने बेटों के साथ वहां पहुंची और विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान रानू ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया

पीड़िता की शिकायत पर करनवास थाना प्रभारी सुनील जाट ने भगवती बाई और उनके बेटों विशाल व कुलदीप के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में और इजाफा किया जा सकता है।

#रजगढ #म #जमन #ववद #म #मबट #पर #हमल #जठन #और #उसक #द #बट #पर #मरपट #क #आरप #पलस #न #तन #क #हरसत #म #लय #rajgarh #News
#रजगढ #म #जमन #ववद #म #मबट #पर #हमल #जठन #और #उसक #द #बट #पर #मरपट #क #आरप #पलस #न #तन #क #हरसत #म #लय #rajgarh #News

Source link