राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको भोपाल रेफर किया गया है।
.
सभी घायल सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं। जो पंडित कमल किशोर नागर की श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए राजगढ़ जिले के बोदा थाना क्षेत्र के सुकली गांव पहुंचे थे।
वापस लौटते वक्त टायर पंचर हुआ
कथा सुनने के बाद करीब 20-25 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी के पास ट्रैक्टर-ट्राली का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को विधायक ने गाड़ी से हॉस्पिटल छोड़ा।
5 घायलों को भोपाल रेफर किया गया
स्थानीय विधायक मोहन शर्मा मौके पर पहुंचकर घायलों को अपनी गाड़ियों से कुरावर अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल 5-6 महिलाओं को भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुकमा बाई मेवाड़ा (47) और कृष्णा बाई (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संगीता बाई (50), रामवती बाई (56), शारदा बाई (47) सहित अन्य 5 से ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fa-truck-hit-a-tractor-trolley-in-rajgarh-134265061.html
#रजगढ #म #टरक #न #टरकटरटरल #क #मर #टककर #द #महल #क #मत #स #जयद #घयल #शरमदभगवत #कथ #स #सहर #लट #रह #थ #rajgarh #News