राजगढ़ में सोमवार की रात को संकट मोचन कॉलोनी जोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
दोनों बाइक सवार छिंदवाड़ा के रहने वाले है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर वाहन छोड़ भाग निकला।
घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। घायलों की पहचान अनिल और अज्जू निवासी छिंदवाड़ा के रूप में हुई। दोनों एक ही बाइक से कही जा रहे थे। इसी दौरान राजगढ़ के संकट मोचन कॉलोनी के जोड़ पर एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए ।
#रजगढ़ #म #टरकटर #न #बइक #म #मर #टककर #बइक #सवर #द #यवक #गभर #घयल #सथनय #लग #न #जल #असपतल #पहचय #rajgarh #News
#रजगढ़ #म #टरकटर #न #बइक #म #मर #टककर #बइक #सवर #द #यवक #गभर #घयल #सथनय #लग #न #जल #असपतल #पहचय #rajgarh #News
Source link