राजगढ़ जिला अस्पताल में चार युवकों ने डॉक्टर से विवाद के बाद पुलिस एएसआई से मारपीट की। युवक अस्पताल में अपने साथी को दिखाने आए थे, लेकिन डॉक्टर से नाम पूछने पर विवाद हुआ। एएसआई ने युवकों को रोका तो वे गुस्से में आकर एएसआई को बुरी तरह पीटने लगे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 10:32:13 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 10:32:13 PM (IST)
HighLights
- जिला अस्पताल में युवकों ने डॉक्टर से किया विवाद
- ASI ने रोकने की कोशिश की, युवकों ने उन्हें भी पीटा
- मारपीट की शिकायत पर 4 युवकों की गिरफ्तारी हुई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़: जिला अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर से विवाद कर रहे युवकों को रोकना एक पुलिस एएसआई को भारी पड़ गया। रोकटोक पर भड़के युवकों ने एएसआई को ही बुरी तरह पीट दिया। वे उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए कारीडोर तक ले गए। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मारपीट के बाद अस्पताल में पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
रात को युवकों ने की झूमाझटकी
मंगलवार रात 11 बजे के बाद चार युवक जिला अस्पताल पहुंचे थे। वे अपने साथी को दिखाना चाहते थे। उस समय डॉक्टर उसी चैंबर में मौजूद पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे। ध्यान नहीं देने पर युवक नाराज हो गए। उन्होंने डॉक्टर से उनका नाम पूछा तो डॉक्टर ने उन्हें बोर्ड देखने की सलाह दे दी।
युवकों ने डॉक्टर से झूमाझटकी की तो वहां बिना वर्दी के मौजूद एएसआई जेल सिंह ने युवकों को ऐसा करने से रोका। इस बात पर गुस्साए युवकों ने एएसआई को ही पीटना शुरू कर दिया।
अस्पताल परिसर में बढ़ाई सुरक्षा
एएसआई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने राजगढ़ निवासी अश्विन उर्फ भूरा सोनी, हरीश गिरी उर्फ गोलू, संजीव त्रिपाठी उर्फ सानू व दीपेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट, लूट और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में चार-चार पुलिस कर्मियों की तैनाती का रोस्टर बना दिया गया है।
छतरपुर में दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, दोनों की मौत
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिढ़का में बुधवार की सुबह दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक रामलाल राजपूत उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी घस्सी राजपूत उम्र 38 वर्ष थीं। बताया जा रहा है कि रामलाल कई वर्षों से अपनी ससुराल में ही रह रहा था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frajgarh-youth-stopped-him-for-arguing-with-doctor-they-beat-up-asi-in-rajgarh-8358273
#रजगढ #म #डकटर #स #ववद #करन #पर #रक #त #यवक #न #ASI #क #भ #पट #गरफतर