0

राजगढ़ में दो दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा शुरू: 5 हजार विद्यार्थी दे रहे एग्जाम, पास होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग – rajgarh (MP) News

एग्जाम में कक्षा 2-8वीं तक के बच्चे भाग ले रहे हैं।

राजगढ़ में स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा रखी गई है। 22 और 23 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा में जिले भर से कक्षा दूसरी से 8वीं तक के करीब 5 हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसे तीन स्तरों में बांटा गय

.

खिलचीपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को शुरू हुई परीक्षा में 12 जन शिक्षा केंद्रों के 360 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषयों की परीक्षा ली गई। 23 जनवरी को दूसरे चरण में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण विषयों की परीक्षा होगी।

बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं का होगा मूल्यांकन खिलचीपुर ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRCC) नोशाद खान ने बताया कि ये परीक्षा बच्चों को बचपन से ही प्रतियोगिता के लिए तैयार करने का एक शानदार प्रयास है। उन्होंने कहा, ” परीक्षा बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है।” विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए विशेष प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले विद्यार्थी संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे, जिसके बाद वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।

राजगढ़ में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा।

हर ब्लॉक के बच्चों ने लिया है भाग जिले के अलग-अलग ब्लॉक से बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। इसमें राजगढ़ (13 जन शिक्षा केंद्र), खिलचीपुर (12 जन शिक्षा केंद्र), नरसिंहगढ़ (16 जन शिक्षा केंद्र), सारंगपुर (11 जन शिक्षा केंद्र), जीरापुर (10 जन शिक्षा केंद्र) और ब्यावरा (12 जन शिक्षा केंद्र) शामिल हैं।

बच्चों की सुविधा के लिए शासन की व्यवस्थाएं शासन ने बच्चों के आने-जाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 100 रुपए प्रति छात्र जन शिक्षा केंद्रों को दिए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, जिला पंचायत में बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है।

राज्य स्तरीय ओलंपियाड में भाग लेंगे छात्र इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। पहले चरण में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई थी। अब दूसरे चरण में जिला स्तर पर हो रही परीक्षा के बाद, चयनित बच्चे संभागीय और राज्य स्तरीय ओलंपियाड में भाग लेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Ftwo-day-olympiad-exam-started-in-rajgarh-134337651.html
#रजगढ #म #द #दवसय #ओलपयड #परकष #शर #हजर #वदयरथ #द #रह #एगजम #पस #हन #वल #रजय #सतरय #परतयगत #म #लग #भग #rajgarh #News