होली, रंगपंचमी और उर्स के मद्देनजर किया शक्ति प्रदर्शन।
राजगढ़ में त्योहारों के मद्देनजर सोमवार सुबह पुलिस-प्रशासन ने शक्ति प्रदर्शन किया। होली, रंगपंचमी और उर्स के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस बल की आयरन की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा।
.
फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू हुआ। जो मेन मार्केट, बढ़ चौराहा, पुराना बस स्टैंड, पूरा मोहल्ला और बम बम आश्रम से होते हुए निकला। पुलिस जवानों की अनुशासित कदमताल ने नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा जगाया।
संवेदनशील इलाकों का पैदल दौरा एसडीओपी अविंद सिंह राठौर, कोतवाली टीआई उमाशंकर मुकाती, एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव और तहसीलदार अनिल शर्मा ने मार्च का नेतृत्व किया। अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने व्यापारियों, रहवासियों और युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की।
सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी त्योहारों के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे नगर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू हुआ।
#रजगढ #म #पलसपरशसन #न #नकल #फलग #मरच #सवदनशल #इलक #क #अधकरय #न #कय #पदल #दर #तयहर #म #CCTV #स #हग #नगरन #rajgarh #News
#रजगढ #म #पलसपरशसन #न #नकल #फलग #मरच #सवदनशल #इलक #क #अधकरय #न #कय #पदल #दर #तयहर #म #CCTV #स #हग #नगरन #rajgarh #News
Source link