0

राजगढ़ में बच्चों की स्वच्छता को लेकर पहल: गुलमोहर वाटिका में श्रमदान कर समाज को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के उदभव नगर महाराष्ट्रीयन कॉलोनी के बच्चों ने एक प्रेरणादायक पहल की है। बच्चों ने लगातार दूसरे रविवार भी जिले के गुलमोहर वाटिका पार्क में योग कर अपने दिन की शुरुआत की। समाज में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चो

.

इस आयोजन के दौरान बच्चों ने निर्णय लिया कि दीवाली के बाद सभी मिलकर “दीवाली मिलन” का आयोजन करेंगे। इस मिलन समारोह का उद्देश्य बच्चों को एकजुटता और सामुदायिक भावना से जोड़ना है। साथ ही बच्चों ने अगले रविवार के लिए एक विशेष निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। इस निबंध का विषय “बच्चों के जीवन में सार्वजनिक पार्क का महत्व” रहेगा।

बच्चों ने गुलमोहर वाटिका पार्क में योग कर अपने दिन की शुरुआत की।

स्थानीय कारीगरों को करेंगे समर्थन बच्चों ने इस बार दीवाली पर स्थानीय कलाकारों का समर्थन करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि वे इस दीवाली पर केवल राजगढ़ के कलाकारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिए ही खरीदेंगे, ताकि स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके।

Source link
#रजगढ #म #बचच #क #सवचछत #क #लकर #पहल #गलमहर #वटक #म #शरमदन #कर #समज #क #दय #परयवरण #सरकषण #क #सदश #rajgarh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rajgarh/news/initiative-for-cleanliness-of-children-in-rajgarh-133872115.html