राजगढ़ में गुरुवार की सुबह मौसम ने करवट बदली। सुबह 7 बजे हुई मावठे की बारिश और उत्तर दिशा से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से
.
सुबह से ही पूरे जिले में छाए घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया। लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा और ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते दिखे। साढ़े 11 बजे तक धूप नहीं निकलने से ठंड का असर और बढ़ गया।
बढ़ती ठंड के बीच स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा अभी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित नहीं की गई हैं, जिससे सुबह की सर्द हवाओं और कोहरे में बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई अभिभावकों ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने की मांग की है।
तेज ठंड में अलाव से राहत लेते लोग।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंडी हवाएं जारी रहेंगी और बादल छाए रहने के कारण तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
#रजगढ #म #मवठ #और #कहर #स #बढ #ठड #तपमन #डगर #तक #गर #अभभवक #क #सकल #क #छटट #क #मग #rajgarh #News
#रजगढ #म #मवठ #और #कहर #स #बढ #ठड #तपमन #डगर #तक #गर #अभभवक #क #सकल #क #छटट #क #मग #rajgarh #News
Source link