0

राजगढ़ में मिलावटी दूध पर प्रशासन सख्त: कलेक्टर ने दिए मिल्क चिलिंग सेंटर की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को मिलावटी दूध की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने सभी मिल्क चिलिंग सेंटर्स की नियमित जांच के आदेश दिए हैं।

.

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को दूध की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं। धारा 144 के तहत नियमित जांच अनिवार्य की गई है। दूध में मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी

कलेक्टर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। प्रश्नपत्र वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है।

#रजगढ #म #मलवट #दध #पर #परशसन #सखत #कलकटर #न #दए #मलक #चलग #सटर #क #जच #क #आदश #दषय #पर #हग #कररवई #rajgarh #News
#रजगढ #म #मलवट #दध #पर #परशसन #सखत #कलकटर #न #दए #मलक #चलग #सटर #क #जच #क #आदश #दषय #पर #हग #कररवई #rajgarh #News

Source link