0

राजगढ़ में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO: शराब के नशे में वाहनों को बीच सड़क पर रोककर किया हंगामा और स्टंट – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। युवक ने न केवल सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोकने की कोशिश की, बल्कि सड़क हंगामा करते हुए स्टंट भी किए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

.

वीडियो शहर के पुराने बस स्टैंड बताया जा रहा है। शनिवार को एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड की सड़क पर युवक नशे में बेकाबू होकर चलते वाहनों के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद उसने लोहे की जाली को पकड़कर कूदना शुरू कर दिया, मानो खुद को किसी फिल्मी हीरो की तरह साबित कर रहा हो। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग दूर खड़े तमाशा देखते रहे और इस पूरे ड्रामे को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। अब युवक के वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

सड़क पर युवक ने वाहनों को रोका।

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह प्रशासन की ओर से लापरवाही का भी संकेत देती हैं। पुलिस का कहना है शनिवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन हमें वहां ऐसा कोई युवक नहीं मिला था। ना ही थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत आई है।

लोहे की जाली पकड़कर किया स्टंट।

लोहे की जाली पकड़कर किया स्टंट।

#रजगढ #म #यवक #क #हईवलटज #डरम #VIDEO #शरब #क #नश #म #वहन #क #बच #सड़क #पर #रककर #कय #हगम #और #सटट #rajgarh #News
#रजगढ #म #यवक #क #हईवलटज #डरम #VIDEO #शरब #क #नश #म #वहन #क #बच #सड़क #पर #रककर #कय #हगम #और #सटट #rajgarh #News

Source link