राजगढ़ जिले में ठंड और कोहरे का सिलसिला लगातार पांचवें दिन भी जारी है। शुक्रवार की सुबह तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं। पूरे शहर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रही।
.
शहर के खिलचीपुर नाका, ब्यावरा नाका और स्टेडियम रोड जैसे मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। ठंड और कोहरे की वजह से बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की संख्या कम दिखी।
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर बैठे रहे
अलाव के पास बैठे रहे लोग
लगातार ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। लोग राजगढ़ के गली-मोहल्लों और मेन बाजार में जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे रहे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे हल्की धूप निकलने से ठंड से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन ठिठुरन पूरे दिन बनी रही। जिले में आज न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लगातार ठंड बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा और तापमान में आगे भी गिरावट हो सकती है। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और अलाव का सहारा लेने की सलाह दी गई है।
पौधों पर जमी ओस
#रजगढ #म #लगतर #पचव #दन #ठड #क #कहर #पध #पर #जम #ओस #वजबलट #मटर #रह #पर #डगर #तक #लढ़क #rajgarh #News
#रजगढ #म #लगतर #पचव #दन #ठड #क #कहर #पध #पर #जम #ओस #वजबलट #मटर #रह #पर #डगर #तक #लढ़क #rajgarh #News
Source link