0

राजगढ़ में वकील पर धोकाधड़ी का केस दर्ज: क्लाइंट से पैसे लेकर कोर्ट में फीस नहीं जमा की; चेक बाउंस मामले में वकील किया था – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के एक वकील पर अपने ही क्लाइंट से धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच श

.

पीड़ित रामनारायण सोंधिया ने बताया कि उन्होंने बुधनी स्थित अर्जुन बिल्डकॉन कंपनी के साथ जीरापुर-संडावता रोड के पेंचवर्क का अनुबंध किया था। काम पूरा करने के बाद कंपनी के संचालक अर्जुन सिंह ने उन्हें 20 लाख रुपए का चेक दिया, लेकिन चेक बैंक में बाउंस हो गया। न्याय पाने के लिए रामनारायण ने एडवोकेट गिरिराज गुप्ता की मदद ली।

वकील ने कोर्ट में फीस जमा नहीं की

रामनारायण का कहना है कि उन्होंने कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए 89 हजार रुपए कोर्ट फीस और 3 हजार रुपए वकील फीस के तौर पर नगद जमा किए, लेकिन वकील गिरिराज ने कोर्ट में फीस जमा नहीं की और रामनारायण को फर्जी रसीद बनाकर दे दी और मामले को टालते रहे।

चैट और रसीद बना सबूत

पीड़ित ने कोर्ट में दस्तावेजों की जांच की तब खुलासा हुआ कि कोर्ट फीस जमा ही नहीं की गई थी। जब वकील से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने बहाने बनाए। जिसके बाद पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को वॉट्सऐप चैट, नगद भुगतान की रसीद और अन्य सबूत सौंपे।

राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एडवोकेट गिरिराज गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467 और 468 के तहत केस दर्ज किया है। उसे थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

#रजगढ #म #वकल #पर #धकधड #क #कस #दरज #कलइट #स #पस #लकर #करट #म #फस #नह #जम #कचक #बउस #ममलम #वकल #कय #थ #rajgarh #News
#रजगढ #म #वकल #पर #धकधड #क #कस #दरज #कलइट #स #पस #लकर #करट #म #फस #नह #जम #कचक #बउस #ममलम #वकल #कय #थ #rajgarh #News

Source link