राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। खुरचनिया गांव के एक किसान का उसके ही दोस्तो ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और उसे 4 घंटे तक टॉयलेट में बंधक बनाकर रखा। बदमाशों ने किसान की पत्नी से
.
दरअसल, खुरचनिया गांव में किसान विक्रम सौंधिया (45) मंगलवार को अपने गांव में घूमने निकले थे। तभी उनके दोस्त राकेश सौंधिया (बाडिया) और गोविंद सौंधिया (रानीपुरा) उनसे मिलने के बहाने आए। दोनों ने बातचीत के दौरान विक्रम को झांसे में लिया और बाइक पर अपने साथ भगवतीपुरा ले गए। वहां, एक सूनसान मकान में उसे बंधक बना लिया गया।
अपहरणकर्ताओं ने किसान के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे डरा-धमकाकर टॉयलेट में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने विक्रम की पत्नी कौशल्या बाई को फोन कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
पुलिस की मुस्तैदी, थाने में फिरौती कॉल से शुरू हुई कार्रवाई घबराई कौशल्या ने रात 8 बजे खिलचीपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए फिर से फोन किया। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने तुरंत साइबर सेल की मदद ली और फोन की लोकेशन ट्रेस की।
देर रात दबिश और बचाव अभियान पुलिस टीम ने जीरापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुरा गांव में स्थित एक मकान को रात में घेर लिया। वह दो आरोपी राकेश और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विक्रम सौंधिया को मकान के टॉयलेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। विक्रम ने बताया कि उसे 4 घंटे तक टॉयलेट में बंद रखा गया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपहरण के पीछे पुराना लेन-देन और आपसी विवाद वजह हो सकता है।
#रजगढ #म #सनसनखज #वरदत #कसन #क #दनदहड #अपहरण #डढ #लख #फरत #मग #आरपय #न #घट #टयलट #म #बधक #बनय #पलस #न #छडय #rajgarh #News
#रजगढ #म #सनसनखज #वरदत #कसन #क #दनदहड #अपहरण #डढ #लख #फरत #मग #आरपय #न #घट #टयलट #म #बधक #बनय #पलस #न #छडय #rajgarh #News
Source link