राजगढ़ में गर्मी में पानी की किल्लत से बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को समीक्षा बैठक में पिछले सालों में जल संकट वाले इलाकों की सूची मांगी।
.
क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर जिले में बंद पड़े सभी हैंडपंप को तुरंत दुरुस्त करने, नए राइजर पाइप लगाने और मरम्मत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।
हर विकासखंड में शिकायतों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इससे लोग पानी की समस्या की जानकारी सीधे प्रशासन को दे सकेंगे। मोहनपुरा और कुंडालिया जलाशय से जल आपूर्ति सुचारु रखने के लिए अधिकारियों को समन्वय बनाने, पाइप लाइन से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बैठक में जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और नगरीय निकायों के अधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। सभी अनुविभागीय अधिकारी भी जुड़े रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस गर्मी में हर घर तक पानी पहुंचे और कहीं भी जल संकट न हो।
#रजगढ #म #हडपप #दरसत #करए #जएग #समकष #बठक #म #कलकटर #न #नए #पइप #लगन #कह #पइपलइन #स #छडछड़ #करन #वल #पर #हग #कररवई #rajgarh #News
#रजगढ #म #हडपप #दरसत #करए #जएग #समकष #बठक #म #कलकटर #न #नए #पइप #लगन #कह #पइपलइन #स #छडछड़ #करन #वल #पर #हग #कररवई #rajgarh #News
Source link