जब्त लकड़ी और फर्नीचर का मूल्यांकन हो रहा है, जो मंगलवार तक पूरा होगा।
राजगढ़ जिले में रविवार को वन विभाग ने अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विदिशा, राजगढ़ और गुना जिलों की संयुक्त टीम ने 500 से अधिक वन कर्मचारियों के साथ 26 अवैध आरा मशीनों पर छापा मारा।
.
तीनों जिलों के डीएफओ ने छापामारी की योजना को गोपनीय रखा और कर्मचारियों को तेंदू पत्ता कार्यशाला के बहाने सुठालिया बुलाया। वहां सभी के मोबाइल जब्त कर दिए गए ताकि सूचना लीक न हो।
विदिशा डीएफओ हेमंत यादव के अनुसार, चार दिन की प्लानिंग के बाद हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी और अवैध रूप से तैयार फर्नीचर जब्त किया गया।
एक करोड़ से ज्यादा की बरामदगी जब्त लकड़ी और फर्नीचर का मूल्यांकन जारी है, जो मंगलवार तक पूरा होगा। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बरामद माल की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। वन विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
#रजगढ #म #आर #मशन #पर #छप #एक #करड #क #लकड #और #फरनचर #जबत #तन #जल #क #वन #अमल #न #सयकत #कररवई #क #Vidisha #News
#रजगढ #म #आर #मशन #पर #छप #एक #करड #क #लकड #और #फरनचर #जबत #तन #जल #क #वन #अमल #न #सयकत #कररवई #क #Vidisha #News
Source link