0

राजगढ़ में 3 केंद्रों पर हुई MPPSC एग्जाम: 600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिया टेस्ट, 279 रहे अनुपस्थित, दो शिफ्ट में हुई परीक्षा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में रविवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा तीन केंद्रों पर हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनरल साइंस और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ।

.

कुल 812 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 674 और द्वितीय पाली में 671 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 279 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए कलेक्टर कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जिसकी जिम्मेदारी आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक निशा जैन को दी गई।

परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक और सेवानिवृत्त प्रधान वन संरक्षक आनंद बिहारी गुप्ता, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा तथा उड़नदस्ता टीम ने तीनों परीक्षा केंद्रों – उत्कृष्ट विद्यालय, पीजी कॉलेज और कन्या शाला का निरीक्षण किया।

नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। प्रशासन के अनुसार, परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और कोई अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई।

राजगढ़ में कई अभ्यर्थियों ने एग्जाम देने पहुंचे।

#रजगढ #म #कदर #पर #हई #MPPSC #एगजम #स #जयद #अभयरथय #न #दय #टसट #रह #अनपसथत #द #शफट #म #हई #परकष #rajgarh #News
#रजगढ #म #कदर #पर #हई #MPPSC #एगजम #स #जयद #अभयरथय #न #दय #टसट #रह #अनपसथत #द #शफट #म #हई #परकष #rajgarh #News

Source link