राजगढ़ में 4 ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स का छापा।
सरदारपुर तहसील के ग्राम राजगढ़ में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स टीम ने चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है। अभी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
.
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीम 2-3 से चार पहिया वाहनों में राजगढ़ पहुंची और सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों व मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है।
दरअसल, राजगढ़ जिले का दूसरा बडा व्यापारिक स्थान है, जहां पर कई बड़े शोरूम है। सुबह मनावर क्षेत्र में भी कई स्थानों पर टीम ने कार्रवाई शुरू की है।
दुकानों पर की जा रही कार्रवाई।
#रजगढ #म #परतषठन #पर #इनकम #टकस #क #छप #सबह #बज #पहच #टम #टकस #चर #क #आशक #क #चलत #खगल #ज #रह #दसतवज #Dhar #News
#रजगढ #म #परतषठन #पर #इनकम #टकस #क #छप #सबह #बज #पहच #टम #टकस #चर #क #आशक #क #चलत #खगल #ज #रह #दसतवज #Dhar #News
Source link