राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में 5वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट के साथ चपरासी ने छेड़खानी कर दी। छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को थाने में शिकायत की है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में ले
.
पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार, एक दिन पहले (सोमवार) छात्रा सुबह परीक्षा देने स्कूल गई थी। चपरासी छात्रा को स्कूल के गेट पर मिला और उसने छात्रा से कहा कि प्रिंसिपल मैडम तुम्हें तीसरे फ्लोर पर बुला रही हैं। बालिका जब तीसरे फ्लोर पर पहुंची तो पीछे से आरोपी चपरासी रामा बैरागी भी आया। वह बालिका को पीछे से पकड़कर कमरे में ले जाने लगा और बोला कि तुझे चॉकलेट दूंगा।
बच्ची तत्काल छूटकर भागी और रोती हुई स्कूल प्रिंसिपल के केबिन में पहुंचकर घटना के बारे में बताया। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल चपरासी को स्कूल से निकाल दिया। इसके बाद छात्रा ने क्लास में बैठकर परीक्षा दी और घर जाकर परिजनों को सब बता दिया।
आरोपी चपरासी पुलिस की हिरासत में थाना प्रभारी TI जितेन्द्र सिंह मावाई ने बताया कि पीड़िता मंगलवार को अपने परिजनों साथ थाने आई थी, हमने आरोपी चपरासी के खिलाफ BNS की धारा 74, 75 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 व 8 पॉक्सो एक्ट के अंर्तगत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी चपरासी रामप्रसाद उर्फ रामा पिता रामबिलास बैरागी (31) को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।
स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर परिजनों को सौंपे स्कूल प्राचार्या प्रमिला शर्मा ने बताया, आरोपी हमारे यहां लंबे समय से काम कर रहा था। अब तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली। जैसे ही बच्ची ने हमसे शिकायत की तो हमने तत्काल आरोपी को स्कूल से निष्कासित कर दिया। बालिका के परिजन स्कूल पहुंचे और उनकी मांग पर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर उन्हें सौंप दिए हैं। जांच में पुलिस को सहयोग किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Frajgarh-peon-molested-a-5th-class-student-134253742.html
#रजगढ़ #म #5व #कलस #क #सटडट #स #छड़छड़ #बहन #स #सकल #क #थरड #फलर #पर #ल #गय #थ #चपरस #छटकर #भग #छतर #rajgarh #News