राजगढ़ जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले के 23 सीबीएसई स्कूलों से कुल 2490 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें 1680 दसवीं कक्षा के और 810 बारहवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से और ब
.
परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें स्वामी विवेकानंद स्कूल राजगढ़ को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां “आओ मनाएं – परीक्षा उत्सव” थीम पर विशेष सजावट की गई है। केंद्र में तनाव प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ काउंसलर, मुफ्त मिनरल वाटर, विशेष पार्किंग सुविधा और अभिभावकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की गई है।
लेखन सामग्री पारदर्शी पैकेट में लानी होगी सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आना होगा और एडमिट कार्ड व लेखन सामग्री केवल पारदर्शी पैकेट में लानी होगी। पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी आवश्यक है।
सकारात्मक माहौल बनाए रखने की अपील अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों में मास्टरमाइंड स्कूल सारंगपुर, संतोष मित्तल स्कूल पचोर, आर.के. कान्वेंट स्कूल ब्यावरा, केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ और जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया शामिल हैं। विद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों और अभिभावकों से सकारात्मक माहौल बनाए रखने की अपील की है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fpreparations-for-cbse-board-exam-complete-in-rajgarh-134473783.html
#रजगढ #म #CBSE #बरड #परकष #क #तयरय #पर #फरवर #स #छतर #हग #सममलत #सवम #ववकनद #सकल #बन #आदरश #कदर #rajgarh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rajgarh/news/preparations-for-cbse-board-exam-complete-in-rajgarh-134473783.html