राजगढ़ के बुधवार साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों ने एक चोर को पकड़कर उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने चोर के पिटाई का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
.
जानकारी के मुताबिक एक वृद्ध महिला मेन मार्केट से 10 हजार रुपए लेकर घर लौट रही थी। परायण चौक के पास एक युवक ने महिला से पैसे छीनकर भागने की कोशिश की। महिला ने शोर मचाते हुए “चोर-चोर” चिल्लाना शुरू किया, जिससे पास खड़े लोग सतर्क हो गए और चोर का पीछा किया। चोर भागते हुए पुरानी तहसील की गली तक जा पहुंचा, जहां वह दौड़ते हुए गिर पड़ा और लोगों ने उसे घेर लिया।
मौका देखकर भाग निकला चोर
महिला ने भी वहां पहुंचकर चोर से अपनी चुराई हुई रकम बरामद की। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर लात-घूंसो से पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लोग चोर को पकड़कर थाने ले जाने लगे, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत थाने नहीं आई है।
#रजगढ #हट #बजर #म #चर #क #पटई #VIDEO #लग #न #लतघस #स #जमकर #पटई #क #वदध #महल #स #हजर #रपए #छनकर #भग #रह #थ #rajgarh #News
#रजगढ #हट #बजर #म #चर #क #पटई #VIDEO #लग #न #लतघस #स #जमकर #पटई #क #वदध #महल #स #हजर #रपए #छनकर #भग #रह #थ #rajgarh #News
Source link